लॉन्च होने से पहले ही OnePlus Nord 5 के कैमरा और दूसरे फीचर्स का खुलासा हो गया है। वनप्लस के धमाकेदार फ़ोन Nord 5 और Nord CE 5 जो 8 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहे है। वहीं OnePlus Nord 5 Features की बात करे तो यह फ़ोन दो 50MP कैमरा के साथ तहलका मचाने की उम्मीद है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 6.83 inch 1.5K AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, और 6,650 mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स हैं। वहीं कीमत लगभग ₹29,999 से ₹35,999 तक होने की उम्मीद है।
वनप्लस नॉर्ड 5: इतनी कम कीमत में इतने शानदार फीचर्स?
OnePlusNord 5 में रियर और फ्रंट दोनों ओर 50MP का Ultra-Clear कैमरा के शानदार फीचर्स के साथ के साथ होगा लॉन्च। OnePlus Nord 5 Price जोकि शुरुआत में ₹29,999 से लेकर ₹35,999 (top variant) तक रहने की उम्मीद है। इस फोन में रियर कैमरा में LYT-700 सेंसर का उपयोग होगा। इससे पहले वनप्लस कंपनी द्वारा ये फीचर्स OnePlus 13R और OnePlus 13s में प्रयोग किये गए थे। वहीं फ्रंट कैमरे में 50MP का JN5 सेंसर उपयोग किया है। जिससे Customers को रियर और फ्रंट दोनों फोटो में मजा आने वाला है। प्रोसेसर की बात करे तो Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा।
OnePlus Nord 5 Specifications and Features
चलो दोस्तों अब इस शानदार फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

OnePlus Nord 5 लॉन्च होगा Snapdragon 8s Gen 3 दमदार प्रोसेसर के साथ
OnePlus के स्मार्टफोन Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 का दमदार प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए LPDDR5X RAM भी मिलेगी। वहीं इस 5G स्मार्टफोन में कूलिंग के लिए 7300 mm² VC कूलिंग एरिया और फ्लैगशिप ग्रेड ग्रेफीन थर्मल का प्रयोग किया गया है।
OnePlus Nord 5 Display
यह 5G स्मार्टफोन 6.83 inch की 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही 144 Hz का रिफ्रेश रेट्स और 3000 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल सकता है। इन सब फीचर्स के साथ गेमिंग का शौक रखने वालों के लिए यह फोन खास होगा क्योंकि यह Battlegrounds Mobile India (BGMI) को नैटिव 90fps पर सपोर्ट करेगा। दूसरी और फ्रेम इंटरपोलेशन को 144fps तक सपोर्ट करेगा। Call of Duty Mobile Game भी इस स्मार्टफोन में नैटिव 144fps पर बड़े आराम से चल पाएंगे।
OnePlus Nord 5 कैमरा डिटेल्स
जैसा की दोस्तों हम आपको ऊपर भी बता चुके है OnePlus Nord 5 में रियर और फ्रंट दोनों ओर 50MP का Ultra-Clear कैमरा मिलेगा। कैमरा सेंसर की बात करे तो रियर कैमरा में LYT-700 सेंसर और फ्रंट कैमरे में JN5 सेंसर उपयोग किया गया है। इसके इलावा Nord 5 5G Phone में LivePhoto फंक्शनैलिटी के लिए Ultra HDR सपोर्ट, कैप्चरिंग 3-सेकेंड मोशन शॉट का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट और बैक कैमरा से आप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग
वनप्लस नॉर्ड 5 5G फोन में पावर बैकअप की बात करे तो यह फोन 6,650mAh बैटरी पैक के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है और इसके साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 80W फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus Nord 5 Availability
OnePlus स्मार्टफोन कंपनी भारतीय बाजार में Nord 5 और Nord CE 5 फ़ोन्स को 8 जुलाई को लॉन्च करने जा रहे हैं। यदि आप भी मिड-रेंज मोबाइल फोन खरीदना चाहते तो इन दोनों फोन को लॉन्च होने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon.in, OnePlus India की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर पर खरीद पाएंगे।
Disclaimer: इस लेख में दी गयी सम्पूर्ण जानकारी अलग-अलग स्त्रोतों से इकट्ठा कर उपलब्ध कराई गयी हैं। इस फोन को खरीदने से पहले सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाँच ले। क्योंकि इस फोन की अंतिम कीमत और फीचर्स आदि में बदलाव की सम्भवना है।
Check latest smartphone launch dates, price, features and other details through our Tech Category.
Frequently Asked Questions (FAQs)
When will OnePlus Nord 5 release?
The OnePlus Nord 5 Launch Date is 8th July 2025 in Indian Market.
What is the OnePlus Nord 5 Price in India?
The Nord 5 5G Smartphone expected price is going to starts from ₹29,999/- and top-end variant of ₹35,999/-.