MP Anganwadi Vacancy 2025 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के 19504 पदों पर निकली बम्पर भर्ती- जल्द करें आवेदन

MP Anganwadi Vacancy 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD), मध्य प्रदेश ने 19 जून को 55 जिलों के लिए आंगनवाड़ी बम्पर भर्ती अधिसूचना जारी कर सभी बेरोजगारों को अच्छी खबर दी हैं। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 19504 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही हैं। इच्छुक अभ्यर्थी MP Anganwadi Vacancy 2025 Application Form, Eligibility, Qualification, Salary, Dates आदि की जानकारी नीचे प्रदान की गयी हैं।

MP Anganwadi Vacancy 2025 आंगनवाड़ी बम्पर भर्ती अधिसूचना जारी

मध्यप्रदेश की बेरोजगार महिलाओं के लिए खुशखबरी! महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 19504 पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पदों पर प्रदेश के 55 जिलों के लिए नोटिफिकेशन जारी। 12वीं पास कर चुकी महिलाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर हैं। मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू होकर 4 जुलाई 2025 तक “चयन पोर्टल” पर आवेदन कर सकते हैं। एमपी आंगनवाड़ी जिलेवार भर्ती लिस्ट और पात्रता की जानकारी नीचे दी गयी हैं।

MP Anganwadi Vacancy 2025 Overview

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग (WCD), मध्य प्रदेश
पद का नामआंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका
कुल पद19504 पद
वेतन / सैलरीRs.6,500- 14,750/-
आवेदन शुरू हुए20 जून 2024 से
अंतिम तिथि4 जुलाई 2025 तक
आवेदन शुल्क100 रुपये
आयु सीमा18 से 35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
राज्यमध्य प्रदेश
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट (12वीं के अंक), दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल
आधिकारिक वेबसाइटmpwcdmis.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDFयहां क्लिक करें

MP Anganwadi Recruitment 2025 Important Dates

इवेंट तिथि 
आंगनवाड़ी भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि19 जून 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि20 जून 2025 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख04 जुलाई 2025 तक
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख07 जुलाई 2025 तक

MP Anganwadi Vacancy 2025 District Wise List

जिले का नामआंगनबाड़ी सहायिकाआंगनबाड़ी कार्यकर्ता
रायसेन45227
राजगढ़50128
सीहोर27027
भोपाल28932
विदिशा52857
भिण्ड46931
मुरैना63347
श्योपुर37556
अशोकनगर26051
दतिया22842
बुरहानपुर9418
गुना54451
ग्वालियर23144
शिवपुरी61195
अलीराजपुर83936
बड़वानी24450
धार53954
इंदौर19632
झाबुआ89051
खण्डवा16845
खरगोन35655
बालाघाट27145
छिंदवाड़ा34153
डिंडोरी34859
जबलपुर42235
कटनी25228
मंडला52458
नरसिंहपुर13432
पन्ना4512
सिवनी31043
बैतूल17750
नर्मदापुरम26424
मैहर12514
मऊगंज2816
हरदा12221
रीवा39032
सतना32425
सीधी12130
सिंगरौली20018
छतरपुर32244
दमोह32131
निवाड़ी7113
सागर48366
रतलाम50839
शाजापुर13828
टीकमगढ़22321
अनूपपुर15030
शहडोल27653
उमरिया15539
आगर मालवा12416
देवास25230
मंदसौर29723
नीमच16922
पन्ना32813
उज्जैन29245
कुल174772027

MP Anganwadi Vacancy 2025: आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका पद के लिए आवश्यक योग्यता

  • आवेदक महिला उम्मीदवार उसी राजस्व ग्राम (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)/शहर/ वार्ड/ जिला के लिए आवेदन कर सकती जहाँ की वह स्थाई निवासी है।
  • जो महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका पदों हेतु आवेदन करना चाहती हैं वह किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01-01-2025 के मुताबित होगी।

MP Anganwadi Vacancy 2025 Application Fee

आवेदन शुल्क₹100/-
जीएसटी (GST)18%
कुल₹118/-

WCD MP Anganwadi Vacancy 2025: कैसे करें आवेदन?

पात्र और इच्छुक महिला एमपी आंगनवाड़ी वैकेंसी के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए स्टेप्स को देखकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए 04 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

  • सबसे पहले MP ऑनलाइन “चयन पोर्टल” – chayan.mponline.gov.in पर विजिट करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको “WCD Women and Child Development” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको “आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के भर्ती प्रक्रिया” के विकल्प को चुनना होगा।
  • अब “ऑनलाइन आवेदन” के बटन पर क्लिक करें और ऑनलाइन पंजीकरण करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारियां जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
  • फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कर PDF फॉर्मेट में सही साइज में अपलोड कर दें। इसकी जानकारी आपको ऑनलाइन आवेदन के समय मिल जाएगी।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और अंत में फॉर्म को सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाना न भूले।

Check Latest Govt Jobs Updates Here.

WCD MP Anganwadi Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया क्या है?

MP Anganwadi Bharti 2025 परीक्षा की चयन प्रक्रिया निम्नानुसार है:

  • मेरिट सूची: मेरिट लिस्ट आवेदक के कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • दस्तावेज़ सत्यापन: मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद पात्र उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज़ सत्यापन (Verification) के समय प्रस्तुत करने होंगे।
  • अंतिम चयन: मेरिट सूची और दस्तावेज़ों के सफल सत्यापन के बाद आवेदक का अंतिम चयन किया जाएगा।

MP Anganwadi Salary 2025

यदि आप भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका की सैलरी जानना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार चयनित उम्मीदवारो को आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के लिए ₹11,500 प्रतिमाह और आंगनवाड़ी सहायकों को ₹7,000 प्रतिमाह का वेतनमान देगी। इसके इलावा भत्ते एवं अन्य सुविधाएं 7वें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू होंगे।

पद का नाममासिक मानदेय (सैलरी)
आंगनवाड़ी सहायिका₹7,000 प्रति माह
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता₹11,500 प्रति माह

MP Anganwadi Vacancy 2025 FAQs

एमपी आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म कैसे भरे?

एमपी आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म भरने के लिए आपको चयन पोर्टल – chayan.mponline.gov.in पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

What is MP Anganwadi Vacancy 2025 Last Date to apply?

04 July 2025.

एमपी आंगनवाड़ी भर्ती कितनी मिलेगी सैलरी?

मध्य प्रदेश सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के लिए ₹11,500 प्रतिमाह और आंगनवाड़ी सहायकों को ₹7,000 प्रतिमाह का वेतनमान देगी।

Leave a Comment