Lambretta V125 दमदार फीचर्स और सिर्फ ₹80,000 की कीमत में भारतीय बाजार में होगी लॉन्च

Lambretta V125 दमदार फीचर्स और सिर्फ ₹80,000 की कीमत में भारतीय बाजार में होने जा रही है लॉन्च। जी हां दोस्तों आज हम बात करने वाले है Lambretta V125 Model की जोकि 125cc इंजन के साथ भारतीय बाजार में जुलाई 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। जो लोग बाइक्स के अंदर रेट्रो या क्लासिक लुक के शौकीन है सभी के लिए ये एक अच्छी खबर है। क्लासिक इटैलियन ब्रांड लैंब्रेटा (Lambretta) टू-व्हीलर कंपनी भारतीय बाजार में Lambretta V125 एंट्री करने की तैयारी कर रही है।

Lambretta V125 Price in India

अगर हम Lambretta Scooter V125 मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत ₹80,000 से ₹90,000 के बीच रहने की उम्मीद है जोकि सीधे तोर पर Honda PCX 125, Hero Destini 125, Hero Xoom 110 और Bajaj जैसी कंपनी को टक्कर देने जा रही है।

Lambretta Company रेट्रो या क्लासिक लुक डिज़ाइन बनाने के लिए बहुत मशहूर है। वहीं Lambretta V125 Scooter के डिज़ाइन की बात करे तो पुराने ज़माने की याद दिला देता है। लेकिन इस मॉडल की फिनिशिंग और स्टाइल आपको पुरे आधुनिक नजर आएंगे।

Lambretta V125 Scooter
Lambretta V125 Scooter

Lambretta V125 Scooter Features and Performance

Lambretta V125 स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो यह 125cc के इंजन के साथ लॉन्च होगी जोकि एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर जो 10bhp की पावर देगा। इस स्कूटर में आपको पुराने जमाने के साथ नए फीचर्स दिए जायेंगे जैसे की LED हेडलाइट्स, LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ Analog स्पीडोमीटर जो पुरानी यदि को ताजा रखेगा।

ParametersFeatures Details
Engine TypeAir Cooled, Single Cylinder, 4 Stroke
Mileage
Max Power10.19 PS @8500 rpm
Max Troque9.2 Nm @7000 rpm
Fuel Capacity6 L
Fuel TypePetrol
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Breaking TypeCBS
Displacement124.7 cc
ABSNo
Top Speed95 Kmph
Tyre TypeTubeless

Safety and More Features

इस स्कूटर में आपको फ्रंट और रेयर (पीछे) दोनों तरफ डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलेगा। जोकि सेफ्टी के लिए बहुत अच्छा है। इस स्कूटर के दूसरे फीचर्स की बात करे तो फ़ोन चरिंग के लिए 12V चार्जर पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि के फीचर्स दिए गए है।

स्टोरेज की बात करे तो इसमें दो स्टोरेज कम्पार्टमेंट और लगेज हुक की सुविधा भी दी गयी है।

Lambretta V125 Photo
Lambretta V125 Photo

Dimension and Capcity

ParametersDimensions in mm
Width695 mm
Length1890 mm
Height1115 mm
Weight
Ground Clearance

Read More Updates about the New Launch in Auto Industry throguh our Homepage.

Join Us on WhatsAppJoin us on Telegram Group

Disclaimer: इस लेख में दी गयी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्त्रोतों से ली गयी है। स्कूटर लॉन्च डेट, अंतिम कीमत, फीचर्स आदि में बदलाव की सम्भवना है। स्कूटर खरीदने से पहले Lambretta की ऑफिसियल वेबसाइट या अधिकृत डीलर से पुष्टि अवश्य करें।

FAQs (Frequently Asked Questions)

What is the Lambretta V125 Launch Date in India?

The Labretta V125 Scooter is expected to launch in India in month of July/August 2025.

What is the Lambretta V125 Price in India?

The Labretta Scooter Model V125 Price in India expected in range of Rs.80,000 to Rs.90,000/-.

What are the Lambretta V125 Features?

लैम्ब्रेटा V125 स्कूटर में आपको 125cc के दमदार इंजन के साथ, स्लीक हेडलाइट मिलेगी जिसमें एलईडी टेललाइट होगी। इस स्कूटर में अलॉय व्हील और दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। लैम्ब्रेटा V125 मॉडल में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल और 10 bhp की हाई पावर मिलेगी।

Leave a Comment