हीरो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता EV स्कूटर VIDA VX2, सिर्फ ₹59,490 में मिलेगी 142KM की रेंज और 60 मिनट में फुल चार्ज!

सिर्फ ₹59,490 में मिलेगी 142KM की रेंज के साथ हीरो का सबसे सस्ता EV स्कूटर VIDA VX2 लॉन्च, जिसमें 142KM की IDC रेंज और 60 मिनट में फुल चार्ज! दमदार फीचर्स और वो भी इतनी कम कीमत में। Check Hero VIDA VX2 Features, Price, Variant, Actual Range, Model, Screen and other features details.

Hero Vida VX2 Electric Scooter Launched: कीमत सिर्फ ₹59,490/-

हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नया तहलका मचा दिया जी हां दोस्तों इस मंगलवार को Hero Vida VX2 लॉन्च ने सब कर दिया है। क्योंकि इस मॉडल की शुरुआती कीमत मात्र ₹59,490 (BaaS के साथ) है। कंपनी इस मॉडल को नए सेगमेंट ‘Evooter’ पेश किया है। हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर सीधे बजाज चेतक, TVS iQUBE, ओला S1 और एथर रिज्टा के साथ होने वाली है।

Hero Vida VX2 Two Colors Combo
Hero Vida VX2 Two Colors Combo

Hero Vida VX2 Range, Battery Pack

वेरिएंटबैटरीरेंज (IDC)
VX2 Go2.2 kWh92 km
VX2 Plus3.4 kWh142 km

*IDC – Indian Driving Cycle.

Hero Vida VX2 के फीचर्स पर नजर

हीरो Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दूसरी EV स्कूटर की तरह दमदार फीचर्स मिलने वाले है। इस केटेगरी में एकमात्र ऐसा ई-स्कूटर है, जो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए रिमोट इमोबिलाइजेशन और क्लाउड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देता है। Hero Vida VX2 Plus वेरिएंट में आपको 4.3 इंच की TFT स्क्रीन है, जबकि Vida VX2 Go में 4.3 इंच की LCD यूनिट है। इसके इलावा टेलीमेट्री, रियल-टाइम राइड स्टैटिस्टिक्स, फास्ट चार्जिंग, और Firmware Over-The-Air (FOTA) अपडेट भी मिलेंगे।

विडा VX2 मॉडल को 7 नए रंगों में लॉन्च किया गया है। जिसमें मैट व्हाइट, नेक्सस ब्लू, मेटैलिक ग्रे, ऑटम ऑरेंज, मैट लाइम, पर्ल ब्लैक और पर्ल रेड जैसे रंग शामिल है। इसकी सीट लंबी और आरामदायक है, जिसपर दो लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलईडी लाइट्स, स्पोर्टी लुक और कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। टायर की बात करे तो इसमें 12 इंच के पहिये और 33.2 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें आप बड़ा हेलमेट भी रख सकते हैं।

Also Read: OnePlus Nord 5 Price, Features, Launch Date & More Details!

Hero Vida VX2 Electric Scooter Price & Variants

वेरिएंटकीमतBaaS सब्सक्रिप्शन प्लान 
VX2 Go₹99,490 रुपये₹59,490 रुपये
VX2 Plus₹109,990 रुपये₹64,990 रुपये

*BaaS सब्सक्रिप्शन की कीमत मात्र 96 पैसे प्रतिकिमी के हिसाब चार्ज की जाएगी।

आखिरकार क्या है BaaS सब्सक्रिप्शन?

BaaS (बैटरी-एज-ए-सर्विस) एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। यदि आप विदा VX2 मॉडल को BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत खरीदते हैं तो उन्हें स्कूटर की कीमत देनी होगी और 96 पैसे प्रतिकिमी के हिसाब से रनिंग कॉस्ट आपसे चार्ज की जाएगी। इसमें एक और अच्छी बात यह है की यदि आपकी स्कूटर की बैटरी की परफॉरमेंस 70% से कम हो जाती है तो कंपनी इसे बिलकुल फ्री में बदल कर देगी। इससे पहले BaaS (बैटरी-एज-ए-सर्विस) को MG मोटर इंडिया ने अपनी विंडसर EV के साथ इस्तेमाल किया था।

Also Read: Lambretta V125 Features, Price, Mileage and Other Features!

हीरो विडा VX2 दोनों वेरिएंट में मिलेगी फास्ट चार्जिंग की सुविधा

विडा VX2 दो वेरिएंट्स में आता है – VX2 Go और VX2 Plus। इन दोनों मॉडल में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जिसमें 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वहीं सामान्य चार्जिंग के समय की बात करे तो यह 4 से 6 घंटे तक का समय लगेगा।

Join Us on WhatsAppJoin us on Telegram

Hero Vida VX2 Top Speed, Range

Vida VX2 Go वेरिएंट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसमें 2.2 kWh की रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन दिया गया जो एक बार चार्ज करने पर IDC के हिसाब से 92 किलोमीटर रेंज देगी। VX2 Plus वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस मॉडल में दो रिमूवेबल बैटरियां दी गई हैं जिनकी कुल क्षमता 3.4 kWh है। जो एक बार चार्ज होने पर 142 किलोमीटर की IDC रेंज देती है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.1 सेकंड में पकड़ लेती है।

Dislaimer: हीरो विडा VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की वास्तिवक कीमत, रेंज, फीचर्स और दूसरी जानकारी समय के साथ बदल सकती है। इसको खरीदने से पहले ऑथॉरिज़ेड डीलर से पुष्टि करें।

Hero Vida VX2 Scooter FAQs

हीरो विडा VX2 की वास्तविक रेंज कितनी है?

हीरो विडा VX2 Plus वेरिएंट की IDC रेंज 142 किमी है। वास्तविक रेंज चलाने पर निर्भर करेगी जोकि लगभग 80 से 120 किमी के बीच की हो सकती है।

हीरो विडा VX2 बुकिंग कब शुरू होगी?

हीरो विडा VX2 की बुकिंग 1 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है। इस स्कूटर को इस मंगलवार के दिन यानि 1 जुलाई को लॉन्च किया गया और इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गयी है।

Leave a Comment